लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना (Ladli Behna Gas Cylinder Yojna 2023), आवेदन कैसे करें

Spread the love

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना 2023, क्या है, आवेदन फॉर्म, जानकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन, अधिकारिक पोर्टल लांच, पंजीयन, वेबसाइट, लाभार्थी, लाभ, अनुदान, लाडली बहना योजना, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, मंत्रीपरिषद की मंजूरी, ताज़ा खबर (Ladli Behna Gas Cylinder Yojana 2023 in Hindi) (Kya hai, Online Registration Form, Official Website, Portal Launch, Beneficiary, Benefit, Ladli Behna Gas Cylinder Yojana 2023, Eligibility, Documents, Helpline Number, Latest Update)

सरकार प्रदेश की महिलाओं के लिए आए दिन नई योजना का शुरुआत कर रही है| इस बार मध्य प्रदेश की महिलाओं को एक नई योजना मिलने जा रही है| जिसका नाम Ladli Bahana Gas Cylinder Scheme है| इसके तहत पात्र बहनों और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वहां की महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर बहुत ही सस्ते दामों में उपलब्ध करा रही है|

इस योजना के तहत वहां की महिलाएं जिनके पास पहले से सिलेंडर है| उनको रिफिलिंग का चार्ज दिया जाएगा और जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं है| उनको नया कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा तो इसलिए तो हम लोग जानने की कोशिश करते हैं कि इसमें आवेदन करने का क्या प्रक्रिया है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और इसका आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे होगा|

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Madhya Pradesh

Table of Contents

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना, लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना 2023 (Ladli Behna Gas Cylinder Yojana in Hindi)

फॉर्म का नामLadli Bahana Gas Cylinder Scheme form PDF
योजना का नामलाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना
शुरू किया गयामुख्यमंत्री शिवराज चौहान (मध्य प्रदेश सरकार) द्वारा
लाभ450 रुपए प्रतिमाह 
लाभार्थीमध्य प्रदेश के महिलाएं
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
लाड़ली गैस सिलेंडर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथितिथि अभी तय नहीं हुई है
आधिकारिक वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के तहत वहां की महिलाओं को प्रदूषण से और स्वास्थ्य लाभ की दृष्टिकोण से इस योजना का शुरूआत किया गया है|


लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना क्या है(What is Ladli Bahana Gas Cylinder Scheme 2023)

सरकार Ladli Bahana Gas Cylinder Scheme 2023 के तहत प्रत्येक माह एक सिलेंडर पर सब्सिडी का भुगतान करेगी |महिलाओं को सब्सिडी की राशि प्राप्त करने के लिए उनको निर्धारित रिटेल प्राइस पर ही सिलेंडर खरीदना होगा |

भारत सरकार की योजनाओं के तहत गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को मिलने के बाद जो शेष राशि बच जाती है| उसे शेष राशि में 450 रुपए का अनुदान के रूप में प्रदेश की महिलाओं को प्राप्त होगा और वह भी सब्सिडी के रूप में जो अमाउंट  में मिलेगा | वह उनके आधार कार्ड से जुड़े अकाउंट नंबर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा|

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का उद्देश्य क्या है (What is the purpose of Ladli Behna Gas Cylinder Scheme)

सरकार Ladli Bahana Gas Cylinder Scheme के तहत प्रदेश की महिलाएं जो गैस हर महीने नहीं ले पाती थी और उन्हें लड़कियों और धुआ का सामना करना पड़ता था| जिनके कारण उनकी सेहत खराब होती थी| उसके मध्य नजर सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को एक उपहार स्वरूप इस योजना का शुभारंभ करने जा रही है|

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना से क्या लाभ है (What are the benefits of Ladli Brahm Gas Cylinder Scheme)

मध्य प्रदेश की सरकार लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सभी अनुदानों को काटने के बाद या देने के बाद जो राशि बनती है| उसके ऊपर मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के तहत ₹450 सब्सिडी के रूप में उनके अकाउंट जो आधार कार्ड से लिंक है, हर महीना सब्सिडी के रूप में ट्रांसफर कर दिया करेगी|

लाडली बहना  गैस सिलेंडर योजना पात्रता (Laadli Bahana Gas Cylinder Yojana Eligibility)

  • मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए 
  • महिला का उम्र 23 साल से लेकर 60 साल तक होना चाहिए
  • महिला के पास पूरे दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के दस्तावेज (Documents of Ladli Bahana Gas Cylinder Yojana )

  • आधार कार्ड
  • लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • Gas Connection
  • Consumer Number 
  • Connection Id
  • निवास प्रमाण पत्र

Ladli Behna gas cylinder Yojana Apply Online

  • आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट से लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंटआउट लेना होगा।
  • लाडली बहन गैस सिलेंडर योजना का फॉर्म डाउनलोड (DOWNLOAD) पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
  • आपके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर है या नहीं इसका सही विवरण देना होगा।
  • LPG पासबुक में दिया हुआ कंजूमर नंबर को फिल करना होगा ।
  • अगर आपके पास एलपीजी connection नहीं है तो आप अपनी गैस एजेंसी में जाकर एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद आवेदन पत्र के दिए गए Area में अपना नाम भरें। 
  • महिला आवेदन करता का नाम भरे और उसके नीचे पता दर्ज करें।
  • फिर आपको जगह का नाम और तारीख डालना होगा, महिला आवेदक को नीचे अपना हस्ताक्षर करना होगा।

MP Ladli Bahna Gas Cylinder Yojna Application Form भरने के बाद इसे अपनी नजदीक के गैस एजेंसी में जमा कर दें, जहां से आपने गैस कनेक्शन लिया है।

Ladli Behna gas cylinder Yojana Registration Last Date (लाडली बहना योजना 3.0 पंजीकरण की अंतिम तिथि)

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का लास्ट डेट सरकार के द्वारा घोषित नहीं किया गया है

Conclusion

तो दोस्तों आज के लेख में मैंने आपको लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है । और मैंने आपको यह भी बताया कि लाडली बहना योजना कब से शुरू होगा ।

मैं आशा करता हूं कि आपको सही जानकारी मिली होगी अगर आपको फिर भी किसी प्रकार की परेशानी है, तब आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

FAQ

Q : लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना  की शुरुआत कौन से राज्य में हुई है? 

Ans: मध्य प्रदेश राज्य 

Q : लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत किसने की?

Ans: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Q : Ladli Bahana Gas Cylinder Scheme  कब आयेगी?

Ans:  रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है 

Q : लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के बारे में ज्यादा जानकारी कैसे मिलेगी?

Ans: अधिकारी वेबसाइट 

Q : लाडली बहना गैस सिलेंडर  योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans: आवेदन ऑफलाइन किया जा सकता है

Q : Ladli Bahana Gas Cylinder Scheme का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: हेल्पलाइन नंबर 07552700800 

अन्य पढ़ें –

लाडली बहना योजना


Spread the love

Leave a Comment