अबुआ आवास योजना 2023, क्या है, आवेदन फॉर्म, जानकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन, अधिकारिक पोर्टल लांच, पंजीयन, वेबसाइट, लाभार्थी, लाभ, अनुदान, अबुआ आवास योजना, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, मंत्रीपरिषद की मंजूरी, ताज़ा खबर (Abua Awas Yojana 2023 in Hindi, Abua Awas Yojana Kya hai, Online Registration Form, Official Website, Portal Launch, Beneficiary, Benefit, Abua Awas Yojana, Abua Awas Yojana 2023, Eligibility, Documents, Helpline Number, Latest Update)
Abua Awas Yojana 2023 : झारखंड की सरकार झारखंड के गरीब लोगों को लिए समय-समय पर उचित योजनाओं का शुभारंभ करती रहती है | जिससे वहां के वासी योजनाओं का उचित लाभ लेकर विकास की ओर अग्रसर हो सके आज मैं अबुआ आवास योजना के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकेंगे और इस योजना का आरंभ करने का क्या उद्देश्य है झारखंड के हेमंत सरकार की अबुआ आवास योजना के तहत गृह युक्त और टेंशन मुक्त करने की प्रयास झारखंड की सरकार के तरफ से की जा रही है

अबुआ आवास योजना 2023 (Abua Awas Yojana in Hindi) आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार
फॉर्म का नाम | Abua Awas Yojana |
योजना का नाम | अबुआ आवास योजना (आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार ) |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (झारखंड सरकार) |
लाभ | पक्का मकान (तीन रूम का) |
लाभार्थी | झारखंड के स्थाई निवासी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म |
लाड़ली 3.0 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 24 नवंबर से 26 दिसंबर |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ |
अबुआ आवास योजना के तहत झारखंड सरकार झारखंड के गरीब लोगों को पक्का मकान मुहैया कराने की कोशिश में लगी है|
अबुआ आवास योजना क्या है( What is Abua Awas Yojana)
झारखंड की हेमंत सरकार ने अबुआ आवास योजना का शुरुआत और शुभारंभ 15 अगस्त 2023 को तिरंगे फहराने के समय किया थाइस योजना का लाभझारखंड केस्थाई लोगले सकेंगेजिसमें उन्हें तीन कमरे का पक्का मकानका मुहैया कराया जाएगा इस योजना का लाभ वह लोग ले सकेंगे जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ना मिल पाया हो
इस योजना के तहत झारखंड के लोग लाभान्वित हो पाएंगे और जो गरीब असहाय व्यक्ति अभी तक अपने छत का जुगाड़ ना कर पाए हो उन्हें अब सरकार अबुआ आवास योजना के तहत तीन रूम का पक्का मकान वाला छत मोहिया करने की प्रयास की है |
अबुआ आवास योजना उद्देश्य क्या है (What is the objective of Abua Awas Yojana)
झारखंड की हेमंत सरकार ने इस योजना के तहत झारखंड में रह रहे सभी झारखंड वासीजो गरीबऔरअपना अभी तक पक्का मकाननहीं बना पाए हैंउनको अबुआ आवास योजनासे लाभान्वित करने कासरकार की तरफ से एक पहल किया जा रहा है
इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड में रह रहे गरीब लोगों को स्वस्थ, सुरक्षित और और आरामदायक तीन कैमरे वाला रूम सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाएगा जिससे यहां के गरीब और मजदूर लोग अपनी जीवन शैली में बदलाव कर सकें और उनकी उनकी जिंदगी और स्वस्थ सुरक्षित और सुख में बनी रहे|
अबुआ आवास योजना (Abua Awas Yojana)के तहत हर गरीब व्यक्ति इस योजना का पूरा-पूरा फायदा उठा सकते हैं|

अबुआ आवास योजना से क्या लाभ है (What are the benefits of Abua Awas Yojana)
झारखंड की सरकार बुआ आवास योजना के तहतझारखंड में रह रहे सभी आवासहीन परिवारों को तीन रूम का पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा इस योजना का लाभ झारखंड में रह रहे स्थाई लोग ही ले पाएंगे 8 लाख पक्का मकान बनाने का लक्ष्य इस योजना के तहत रखा गया है जिसका बजट 16320 करोड़ रुपया है झारखंड सरकार 2026 तक सभी लोगों को ग्रह मुक्ति या ग्रह युक्त करने की कोशिश की है |
अबुआ आवास योजना पात्रता (Abua Awas Yojana Eligibility)
- झारखंड प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
- उनके पास कोई भी पक्का मकान ना हो
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिला हो
- उनकी आय का कोई भी ठोस स्रोत न हो
अबुआ आवास योजना के दस्तावेज (Documents of Abua Awas Yojana)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
Abua Awas Yojana Apply (आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार )
अबुआ आवास योजना (Abua Awas Yojana) का लाभ लेने के लिए झारखंड के लोग आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाकर अपने सभी दस्तावेज जो झारखंड के होने चाहिए कार्यक्रम में जाकर जमा करके इस योजना का उचित लाभ ले पाएंगे जो 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक चलाया जाएगा
Abua Awas Yojana Registration Last Date (अबुआ आवास योजना पंजीकरण की अंतिम तिथि)
24 नवंबर से 26 दिसंबर तक रखा गया है
Conclusion
तो दोस्तों आज के लेख में मैंने आपको अबुआ आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है । और मैंने आपको यह भी बताया कि अबुआ आवास योजना का तीसरा चरण कब से शुरू होगा ।
मैं आशा करता हूं कि आपको सही जानकारी मिली होगी अगर आपको फिर भी किसी प्रकार की परेशानी है, तब आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
FAQ
Q : अबुआ आवास योजना (Abua Awas Yojana in Jharkhand) की शुरुआत कौन से राज्य में हुई है?
Ans: झारखंड राज्य
Q : अबुआ आवास योजना की शुरुआत किसने की?
Ans: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने
Q : अबुआ आवास योजना कब आयेगी?
Ans: 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा
Q : अबुआ आवास योजना के बारे में ज्यादा जानकारी कैसे मिलेगी?
Ans: युंका वेबसाइट
Q : अबुआ आवास योजना योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans: आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है (https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/)
Sir please provide information about abuaawas yojna